शौचालय का पैसा डकार गए पूर्व प्रधान, संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित ने की शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 July, 2021 16:47
- 585

प्रतापगढ
17.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शौचालय का पैसा डकार गए पूर्व प्रधान,संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित ने की शिकायत
सरकार भले ही प्रदेश व गांव को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से गरीबों को शौचालय देकर खुले में हो रही गंदगी को रोकना चाहती है!ताकि प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके!साथ ही प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से भी लोगों को बचाया जा सके।लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत के चलते सरकार की इस मंसूबे को किस तरह से नाकाम करने का प्रयास किया जा रहा है!पूरा मामला विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्रामसभा ओझला के सामेन्द्र भूषण सिंह का है जहां गांव के पूर्व प्रधान काशीराम पर शौचालय बनाने के लिए दी जाने वाली सरकारी धनराशि को गबन करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित का कहना है कि लिस्ट में हमारा नाम है और 12000 रुपये भी आया लेकिन पीड़ित को ₹1 भी नहीं मिला किंतु लिस्ट में दर्शाया गया कि पैसा आया और निकल भी गया!ऐसे में गांव के कई पात्र व्यक्तियों के नाम से पैसा पास किया गया है फिर भी कुछ लोग इस लाभ से वंचित हैं।आरोप है कि प्रधान और विभाग की मिलीभगत के चलते ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके चलते भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है।संपूर्ण समाधान दिवस पर पीड़ित ने अधिकारियों को लिखित पत्र देकर ओझला गांव के पूर्व प्रधान काशीराम के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई!जिससे ग्रामीणों को न्याय मिल सके।
Comments