ग्राम प्रधान रामपुर कोटवा ने पेश की मिसाल, गाँव में बनवाया अंत्येष्टि स्थल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 10:23
- 1429

प्रतापगढ़
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान रामपुर कोटवा ने पेश की मिसाल,गांव में बनवाया अंत्येष्टि स्थल
प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड बिहार के ग्राम सभा रामपुर कोटवा के ग्राम प्रधान हरकेश द्विवेदी ने अपनी ग्राम सभा में प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को अपनी ग्राम सभा रामपुर कोटवा मे धरातल पर लाकर विकास की नई इबारत लिखी , आवास, सामुदायिक शौचालय, इंटरलॉकिंग ,आदि की सुचारू व्यवस्था के बाद सबसे महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीणों के अंत्येष्टि स्थल की व्यवस्था की,
मीडिया कर्मियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में और भीषण ठंडी में ग्रामीणों को दाह संस्कार के लिए बहुत दिक्कत होती थी खासकर गरीब तबके के लिए ,इसलिए उन्होंने ठान लिया कि अपने गांव में अंत्येष्टि स्थल जरूर बनाएंगे ताकि लोगों को किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े ,और उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की, स्वीकृत मिलते ही उनके द्वारा गांव में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया।आगे उन्होंने बताया की गांव के विकास के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,
ग्राम सभा रामपुर कोटवा सहित क्षेत्रवासी उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
Comments