टाइनी संचालक से हुई दिनदहाड़े लूट, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।

टाइनी संचालक से हुई दिनदहाड़े लूट, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।

प्रतापगढ़

12. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

टाइनी संचालक से हुई दिनदहाड़े लूट --मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।

---------------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के दीवानगंज बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की टाइनी सेंटर पर व्यक्तिगत कागज लेने आए टाइनी संचालक को काली पल्सर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहा लगाकर 15 सो रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी रामयश वर्मा पुत्र मोहनलाल वर्मा बुधवार की दोपहर 12:00 बजे के लगभग अपने घर से टाइनी सेंटर पर कागज लेने आया था सेंटर के अंदर बैठा था दोपहर 12:43 बजे के लगभग काली पल्सर से आए नकाबपोश बदमाशों ने टाइनी संचालक को असलहा लगाकर लूटने के बाद प्रतापगढ़ की तरफ फरार हो गए। काली पल्सर से आए नकाबपोश बदमाश दो बदमाशों के हाथों में तमंचा था एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके टाइनी सेंटर के सामने खड़ा था 2 लोग अंदर घुस कर टाइनी संचालक से लूटपाट करने लगे विरोध करने पर टाइनी संचालक को जान से मारने की धमकी दी। टाइनी संचालक बदमाशों के जाने के बाद गुहार लगाया तब आसपास के लोग इकट्ठा हो गए घटना की जानकारी कंधई पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे एडिशनल एस पी पूर्वी दिनेश द्विवेदी सीओ पट्टी थाना प्रभारी कंधई विपिन कुमार सिंह चौकी प्रभारी अभय सिंह मय फोर्स के साथ नरसिंहपुर गांव पहुंच कर छानबीन शुरू की टाइनी संचालक से लूट के संबंध में अन्य जानकारी लेने के साथ-साथ सेंटर पर लगा सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने लगी तीनों बदमाश अपना चेहरा भगवा रंग के गमछे से बांध रखा था। बदमाशों का इरादा अधिक रुपये लूटने का था लेकिन सरकारी छुट्टी होने से बैंक और टाइनी सेंटर बंद थे। रामयश बर्मा के मुताबिक वह अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र का कागजात सेंटर के अंदर रखा था उसी को लेने आया हुआ था।2 महीने के अंदर नरसिंहपुर गांव के पास यह दूसरी लूट है इससे पहले नरसिंहपुर गांव के स्वामी नाथ वर्मा की पुत्री के साथ ₹40000/- की दिनदहाड़े लूट का खुलासा अभी नहीं हो पाया था कि टाइनी संचालक से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। टाइनी संचालक से लूट की घटना की जानकारी होते कि आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस संबंध में एडिशनल एस पी पूर्वी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है टाइनी संचालक के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *