दबंग भतीजा दे रहा है जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 14:23
- 509

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंग भतीजा दे रहा है जान से मारने की धमकी,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
प्रतापगढ़ जनपद में दबंग की दबंगई से पीड़ित परिवार परेशान है और पुलिस द्वारा नहीं मिल पा रहा न्याय। और दबंग भतीजा दे रहा है जान से मारने की धमकी पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। और इसकी लिखित शिकायत जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है मामला कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदूरा रानीगंज गांव का है।
कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदूरा रानीगंज गांव निवासी काली सहाय का लड़का राज तिवारी 16 11 2020 को किसी कार्य वर्ष खेत की तरफ जा रहा था कि पहले से घात लगाए बैठे दबंग बड़े पापा का लड़का सुशील तिवारी उसे रोककर मारने पीटने लगा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह देख आसपास के लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। राज तिवारी घर आकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी जानकारी मिलने पर पिता ने जब घर पर उलाहना लेकर गया तो दबंग भतीजे ने चाचा के ऊपर टूट पडा और मारने पीटने लगा इस पिटाई में काली सहाय का पैर फैक्चर हो गया वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह उसकी जान बच सकी पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को एंबुलेंस द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहंडौर भिजवाया जहां पर इलाज के उपरांत गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में पैर फैक्चर होने से ऑपरेशन हुआ और पीड़ित ने नामजद तहरीर देते हुए कोहंडौर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक दबंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की। जिससे दबंग सुशील तिवारी के हौसले बुलंद हैं। आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित न्याय की आस में जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।
Comments