राजस्व कर्मियों की लापरवाही से वादकारियों को न्याय मिलने में बाधक

राजस्व कर्मियों की लापरवाही से वादकारियों  को न्याय मिलने में बाधक

Prakash prabhaw news


राजस्व कर्मियों की लापरवाही से वादकारियों  को न्याय मिलने में बाधक


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज। राजस्वकर्मियों की लापरवाही से मोहनलालगंज तहसील में वादकारियों को तय समय में न्याय के बजाए तारीख पर तारीख दी जा रही है। आलम यह है कि कुर्रा फाट और हदबरारी के कई मुकदमे तहसील अधिकारियों की कोर्ट में रिपोर्ट के इंतजार में निस्तारण के लिए अटके हुए हैं। राजस्व मुकदमों के तय समय में निराकरण को लेकर राजस्व परिषद और जिला प्रशासन की सख्ती तथा तहसील अधिकारियों की ओर से भेजे जा रहे रिमाइण्डर भी राजस्वकर्मियों का लापरवाह रवैया सुधारने में बेअसर साबित हो रहे हैं। लिहाजा मुकदमों में मिल रही तारीख पर तारीख वादकारियों को न्याय मिलने में बाधक बनी हुई है। एक रिपोर्ट-

केस नंबर-01

कासिमपुर बिरुहा के रमेशचन्द्र ने  7 अक्टूबर 2014 को बंटवारे का मुकदमा दायर किया था। लेकिन कुर्राफाट की रिपोर्ट न आने से मुकदमे का निस्तारण लंबित है।

केस नंबर -02

समेसी के धर्मेन्द्र ने 9 नवम्बर 2015 को बंटवारे का मुकदमा दाखिल किया था। कोई आपत्ति नही। तब भी कुर्राफाट रिपोर्ट का इंतजार है।

केस नंबर 3

यश प्रताप सिंह ने मऊ की जमीन में बंटवारे का मुकदमा 10 फरवरी 2015 को दाखिल किया था। कोर्ट ने अंश का निर्धारण कर दिया। आधा दर्जन बार रिमाइण्डर भेजने के बावजूद कुर्राफाट की रिपोर्ट नही आ सकी।

केस नंबर 4

घुसकर व फतेहपुर की जमीन के बंटवारे के लिए राकेश ने 19 अप्रैल 2018 को 4 मुकदमे दाखिल किया। विपक्षीगणो की आपत्ति भी नहीं फिर भी कुर्राफाट की रिपोर्ट के इंतजार में मुकदमे अभी भी लंबित हैं।

केस नंबर 5

ममई मऊ के उम्मेर ने 1 फरवरी 2018 को बंटवारे के दो मुकदमे दाखिल किये लेकिन कुर्राफाट रिपोर्ट के अभाव में निर्णय नहीं आ सका।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *