बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय।
मिर्जापुर जिले के जिला मुख्यालय पर मांडा खास की कुछ महिलाएं बेटी की हत्या होने पर ससुराल वालो को गिरफ्तार ना किए जाने पर जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडा खास की कुछ महिलाएं आज बेटी की ससुराल में हुई हत्या पर आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं की जाने पर न्याय की गुहार लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची ।
महिलाओं ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में हुई थी जहा पर ससुराल वालो ने लड़की के मायके वालों को 6 सितंबर को सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है लेकिन जब हम बेटी के ससुराल पहुंचे तब हमने देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसके साथ मारपीट की गई थी जिस संबंध में हम लोगो ने थाना लालगंज में मुकदमा भी दर्ज कराया है जिस मामले में पुलिस ने कुछ हत्यारों को ही गिरफ्तार किया है बाकी कुछ लोग बाहर घूम रहे है और हमें धमकी भी दे रहे है । महिलाओं ने थाना लालगंज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना पुलिस के सहयोग से ही बाकी के हत्यारे बाहर घूम रहे है हमें जब कोई रास्ता नहीं दिखा तब हम जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे है इस संबंध में महिलाओं ने अपनी व्यथा बताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Comments