तीन कोटेदारों के ऊपर हुआ जुर्माना, आपूर्ति विभाग ने अपात्रों को जारी किया नोटिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 May, 2022 20:44
- 658

प्रतापगढ
18.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन कोटेदारों के ऊपर हुआ जुर्माना,आपूर्ति विभाग ने अपात्रों को जारी किया नोटिस
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के राशन की दुकानों की शिकायत मिलने पर आपूर्ति निरीक्षक कुण्डा शिव कुमार मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण।आए दिन हो रही राशन की दुकानों मे कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की।जिस पर आपूर्ति निरीक्षक कुण्डा मामले को संज्ञान में लेते हुए राशन की दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंचे।जहां पर जांच मे राशन की कालाबाजारी सही निकली ।आपूर्ति निरीक्षक कुण्डा ने कुण्डा के नरसिंहपुर व सरियावां गाँव की व बिहार ब्लॉक के मलावा छजईपुर गांव की जांच की।जिस पर मामला सही होने पर आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों पर दो -दो हजार रुपए का जुर्माना किया और हिदायत दिए कि दोबारा शिकायत मिलने पर दुकान निरस्त हो जाएगी।अपात्रों को दी गई रिकवरी नोटिस--अपात्रों को आपूर्ति निरीक्षक कुण्डा द्वारा रिकवरी की नोटिस जारी करने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है।आपूर्ति निरीक्षक कुण्डा शिव कुमार मिश्रा द्वारा नगर पंचायत कुण्डा के सुमित्रा देवी पत्नी श्यामलाल समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को रिकवरी की नोटिस जारी की गई है।आपूर्ति विभाग मे राशन कार्ड कटवाने के लिए लम्बी कतार--आपूर्ति विभाग कुण्डा मे इस समय राशन कार्ड कटवाने वालों की लम्बी कतार लगना शुरू हो गई है।सरकार के रिकवरी का आदेश आते ही अपात्रों मे डर आ गया।यही कारण है कि जो अपात्र ब्यक्ति है राशन कार्ड कटवाने के लिए सुबह से ही आपूर्ति विभाग के चक्कर लगाना शुरू कर देते है।बुधवार तक 125 से ज्यादा अपात्र कार्डधारक अपना राशन कार्ड कटवाने के लिए आ चुके है।
Comments