निर्वाचन व्यय रजिस्टर की जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी जाएगी नोटिस

निर्वाचन व्यय रजिस्टर की जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी जाएगी नोटिस

प्रतापगढ 




17.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




निर्वाचन व्यय रजिस्टर की जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी जायेगी नोटिस



 वरिष्ठ कोषाधिकारी/जिला नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ दीपक बाबू ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के क्रम में दिनांक 16 फरवरी को विधानसभा रामपुरखास के अभ्यर्थियों से सम्बन्धित निर्वाचन व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर (आई0आर0एस0) द्वारा तथा विधानसभा पट्टी व रानीगंज के अभ्यर्थियों से सम्बन्धित निर्वाचन व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्रनाथ (आई0आर0एस0) द्वारा किया गया जिसमें सम्बन्धित अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 15.02.2022 तक के व्यय रजिस्टर प्रस्तुत किये गये।

विधानसभा रामपुरखास के प्रत्याशियों/अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच में कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा द्वारा 466713 रूपये, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार द्वारा 200609 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के बांके लाल पटेल द्वारा 82093 रूपये, आम आदमी पार्टी के अजीत द्वारा 18344, अपना दल बहिलारी पार्टी के अवधेश द्वारा 20980, लोक दल के दुर्गेश कुमार द्वारा 17930, सर्वोदय भारत पार्टी के रवीन्द्र कुमार द्वारा 19520, जनता दल यूनाईटेड के लालजी द्वारा 18830, मौलिक अधिकार पार्टी के समय नाथ द्वारा 13700, शिवसेना के सुरेन्द्र सिंह द्वारा 18490 व निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप द्वारा 14397 रूपये की धनराशि व्यय की गयी तथा राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के करन बहादुर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामराज सरोज व निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह व्यय रजिस्टर के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये।

विधानसभा पट्टी के प्रत्याशियों/अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ द्वारा 402240 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के फूलचन्द्र द्वारा 158111, निर्दलीय प्रत्याशी कौशलेन्द्र पाण्डेय द्वारा 53880, एस0यू0सी0आई कम्यूनिस्ट पार्टी के राजमणि द्वारा 22607, बहुजन मुक्ति पार्टी के नन्दलाल द्वारा 10500, समाजवादी पार्टी के राम सिंह द्वारा 395532, जन अधिकार पार्टी के मुजम्मिल हुसैन द्वारा 33000, अपना दल बलिहारी पार्टी के राम अभिलाष द्वारा 12000, आम आदमी पार्टी के अजय यादव द्वारा 18000, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के सुनीता द्वारा 62000 रूपये की धनराशि व्यय की गयी।

इसी प्रकार विधानसभा रानीगंज के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार वर्मा द्वारा 148350 रूपये, भारतीय जनता पार्टी के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा द्वारा 176999 रूपये, निर्दलीय राजेश कुमार द्वारा 14000, बहुजन मुक्ति पार्टी के बृजलाल द्वारा 18382, निर्दलीय लाल बहादुर द्वारा 10000, अटल जनशक्ति पार्टी के सत्य प्रकाश द्वारा 81500, आजाद समाज पार्टी के धर्मेन्द्र कुमार द्वारा 48126, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अब्दुल वाजिद द्वारा 32745, बहुजन समाज पार्टी के अजय यादव द्वारा 66440, आम आदमी पार्टी के अनुराग मिश्रा द्वारा 104238, एआईएमआईएम के अनिल कुमार द्वारा 42974, व जनता दल के संजय कुमार द्वारा 54200 रूपये की धनराशि व्यय की गयी तथा भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के हरिशंकर प्रजापति एवं मेधा पार्टी के रामफेर पाण्डेय व्यय रजिस्टर की जांच में अनुपस्थित रहे। निरीक्षण में पायी गयी कमियों/विसंगतियों को दूर कराया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से नोटिस जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *