नोएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मी दो फाड़, एक गुट फिर धरने पर बैठा

नोएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मी दो फाड़, एक गुट फिर धरने पर बैठा

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम


नोएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मी दो फाड़, एक गुट फिर धरने पर बैठा


मंगलवार को ज्यादातर मांगों पर प्राधिकरण ने जताई थी सहमति

नोएडा सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे सफाईकर्मी अब दो फाड़ हो गए हैं। मंगलवार को प्राधिकरण अफसरों ने वार्ता के बाद अधिकतर मांगों पर सहमति जताई थी। उसके बाद सफाईकर्मियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन, बुधवार की सुबह एक गुट प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। 

मंगलवार को आमसभा में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा, ओएसडी इंदु प्रकाश तथा सफाईकर्मियों के नेताओं के बीच विभिन्न मांगों पर सहमति बनी थी। उसके बाद सफाईकर्मियों के नेताओं ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आमसभा के समाप्त होने के बाद सफाईकर्मियों के बीच कहासुनी हुई थी। 

एक गुट ने आम सहमति से हुए फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुए अपना विरोध जारी रखने का कल ही ऐलान कर दिया था।बुधवार की सुबह आदर्श समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेतृत्व में एक गुट के सफाईकर्मी धरने पर बैठ गए। सफाईकर्मियों ने नोएडा प्राधिकरण व धरना वापस लेने वाले सफाईकर्मियों के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आदर्श समाज संगठन के नेता दिनेश वाल्मीकि ने बताया कि जब तक नोएडा प्राधिकरण जब तक निजीकरण की व्यवस्था को खत्म करेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किए जाने, वेतन वृद्धि, बोनस, आवास सुविधा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *