गौतमबुध्द नगर में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीजों में से 72 प्रतिशत मरीजों का इलाज होने के बाद स्वस्थ हुए

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
गौतमबुध्द नगर में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीजों में से 72 प्रतिशत मरीजों का इलाज होने के बाद स्वस्थ हुए
कोविड-19 मरीजों संख्या के कारण प्रदेश के रेड जोन जिलों में शामिल गौतम बुद्ध नगर में राहत की बात यह है यहां कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मरीजों में से 72 प्रतिशत मरीजों का इलाज होने के बाद स्वस्थ हो चुके। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को स्वस्थ होने पर उन्हे घर भेजा गया। सभी से घर पर 14 दिन तक घर पर क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।
जिम्स अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना संक्रमण स्वस्थ हो चुके लोगो को स्वास्थ्य होने का प्रमाण पत्र दिया और फिर ताली बजाते हुए उन्हे घरो की ओर रवाना किया गया। अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि जिम्स अस्पताल से 70 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिम्स से अब तक 99 मरीजों को ठीक करके घर भेजा जा चुका है। जबकि वार्ड में 60 मरीजों का इलाज चल रहा है।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे का कहना है की, गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 377 मरीज मिले हैं जिनमें 262 मरीजो में से इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो कर अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर करीब 72 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 377 मरीजों में पाँच लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि कुल 110 मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उनमें भी ज्यादातर मरीज खतरे से बाहर हैं। कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं यहां के सभी विकास प्राधिकरण लगातार कार्यरत हैं। इसकी सराहना स्वास्थ्य होने वाले मरीज भी कर रहे है।
आज जब पूरे देश कोरोना वायरस को लेकर लगातार निराशाजनक सुचनाए मिल रही हो ऐसे कोरोना का मात दे चुके योद्धाओ की प्रतिक्रिया, कोरोना संक्रमण जूझ रहे लोगो में आशा का संचार करेगी ।
Comments