नोएडा प्राधिकरण के इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं, ना कोई हताहत हुआ, इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट रिकॉर्ड जलकर हुये खाक

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
नोएडा प्राधिकरण के इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं, ना कोई हताहत हुआ, इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट रिकॉर्ड जलकर हुये खाक
नोएडा के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में आज सुबह अचानक आग लग गई। प्राधिकरण में तैनात सुरक्षा गार्डों ने बिल्डिंग से निकलते हुए धुएँ को देखकर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। तत्काल फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। कार्यालय में इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट में ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। और धुआँ तेजी से निकाल रहा था। जिसके कारण फायर ब्रिगेड को आग को बुझाने में भरी मशक्कत का सामना करना पडा। आग पर दो घंटे के बाद काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड अभी आग पर काबू पाने मे जूटे हुए है।
आग से धू-धू कर जल रहा ये नोएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन में स्थित इंडस्ट्रियल विभाग के अकाउंट डिपार्टमेंट है। सबसे पहले तैनात सुरक्षा गार्डों 8.45 पर यहाँ से धुआँ निकलता देख फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। अकाउंट डिपार्टमेंट में कागजो की भरमार होने से आग तेजी से फैली। सूचना मिलते तत्काल 6 फायर टेंडर और 1 हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म पर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी होने के कारण धुआँ तेजी से निकाल रहा था। जिसके कारण फायर ब्रिगेड को आग को बुझाने में भरी मशक्कत का सामना करना पडा। आग पर दो घंटे के बाद काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड अभी आग पर काबू पाने मे जूटे हुए है। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है, ना कोई हताहत हुआ है लेकिन काफी सारे इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट रिकॉर्ड जलकर खाक हुए। आग लगने के कारण का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, प्रारम्भिक जांच शॉट सर्किट आग लागने की बात कही जा रही है।
सीईओ ने अग्निकांड के जांच के लिए कमेटी बनाई एक हफ्ते देगी रिपोर्ट। आग की सूचना मिलने पर प्राधिकरण के अधिकारी मे हड़कंप मच गया और कई अधिकारी मौके पहुँच गए। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन में स्थित इंडस्ट्रियल विभाग के डिपार्टमेंट में लगी आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने घटना के जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है इस कमेटी में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी(पी) विशेष कार्य अधिकारी (आर॰के) विशेष कार्याधिकारी (यू) महाप्रबंधक (के) महाप्रबंधक (आर) और सहायक महाप्रबंधक (सिस्टम) को सदस्य बनाया गया है। यह समिति आग लगने के कारणों कार्यालय में रखे रिकॉर्ड के नुकसान का आकलन व अग्निकांड के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
Comments