नोडल अधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर --- अलोपी शंकर
नोडल अधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी सोमवार को स्वरूपरानी अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रयागराज - नोडल अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वहां पर ओपीडी, प्रतीक्षालय हाॅल, हेल्प डेस्क, आईसीयू वार्ड, टेस्टिंग सेंटर तथा पीएमएसएचवाई नई बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाये, उनके खाने-पीने एवं देखभाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। नोडल अधिकारी ने आईसीयू वार्ड तथा जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नई बिल्डिंग में बनाये गये आइशोलेशन वार्ड में सभी आवश्यक व्यवथाएं शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
Comments