रायबरेली: कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड-19 उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

रायबरेली:  कलेक्ट्रेट परिसर में  कोविड-19 उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रायबरेली

कोविड-19 उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


रायबरेली उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी जीके लाख प्रयासों के बाद भी कोविड-19 की गाइडलाइन का नहीं हो रहा है पालन पंचायत चुनाव को लेकर उमड़ी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ न तो सोशल  डिस्पेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही मार्क्स का ही प्रयोग किया जा रहा है । जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को काबू में करना मुश्किल सा होता जा रहा है, वही रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम प्रशासन के कार्यालय के सामने बनी कैंटीन पर भी इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

दरअसल पंचायती चुनाव को लेकर इस समय नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है और कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है लेकिन सरकार के द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से नहीं कराया जा रहा है। इसी के तहत एडीएम प्रशासन के कार्यालय के सामने बनी कैंटीन पर भी लोग कोरोना की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

कलेक्ट्रेट परिसर जो कि टोबैको  मुक्त जोन घोषित किया जा चुका है लेकिन कैंटीन पर खुलेआम पान, पुड़िया, सिगरेट को खुलेआम बेचा जा रहा है ।

जब इस पर एडीएम प्रशासन से बात करनी चाही तो उन्होंने बड़े बेतुके के अंदाज़ में जवाब देते हुए बताया कि जाइए आप खबर चलाइए जब मेरे पास समय होगा तो मैं इस पूरे मामले पर बयान दूंगा। इससे पहले भी इससे पहले भी पत्रकारों द्वारा इस मामले को लेकर एडीएम प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन एडीएम प्रशासन इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे।

फिलहाल अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या इन अधिकारियों के आंख पर बंदी काली पट्टी खुलती है या की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का शिकार आम जनमानस होता रहेगा या तो आने वाला समय ही तय करेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *