प्रधान पुत्र के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, प्रधान ने शासन-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2020 18:16
- 481

प्रतापगढ
25.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान पुत्र के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,प्रधान ने शासन-प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के फतूहाबाद के प्रधान पुत्र के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज प्रधान ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, महेशगंज थाना इलाके के फतूहाबाद के ग्राम प्रधान लालजी पटेल ने मुख्यमंत्री और जिले के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कहा है कि गांव के ही लल्लन सरोज पुत्र छोटेलाल सरोज से करीब 10 वर्ष पूर्व से आबादी की जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही थी, उसी रंजिश को लेकर प्रतिभा सरोज S/O लल्लन सरोज निवासी उपरोक्त ने 13-12-2020 को शाम 4 बजे घर से निकली और 14-12-2020 को प्रयागराज के शाहगंज पुलिस ने पकड़ा और महेशगंज पुलिस को सूचना दे कर उसके परिजन को सौप दिया गया इसी संदर्भ में प्रधान पुत्र अनिल पटेल के खिलाफ मुकदमा लिखा गया और प्रधान का आरोप है कि मेरा बेटा घर पर था, सी सी टीवी फुटेज मेरे पास रिकार्ड हैं कई दुकान के तभी भी महेशगंज पुलिस ने एससी एसटी का मुकदमा भी लिख कर जेल भेज दिया गया चुनाव की राजनीति के कारण ऐसा किया गया कि मेरी छवि धूमिलि करने का प्रयास किया गया और प्रधान इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए उच्च अधिकारियों से मांग कर रहा है, मामले में एसओ महेशगंज अमित सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया गया,
Comments