क्रय केन्द्रों पर धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा

क्रय केन्द्रों पर धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा

प्रतापगढ 


22.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



क्रय केन्द्रों पर धान खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा





जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय में क्रय केन्द्रों पर धान खरीद के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौराना पाया गया कि क्रय केन्द्र कालाकांकर, मंगरौरा एवं आसपुर देवसरा में धान की खरीद अच्छी पायी गयी है। जिलाधिकारी ने जिला खाद विपणन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन केन्द्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद नही हो रही है वहां पर लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद करायी जाये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही खरीद की जाये, यदि एक ही किसान से ज्यादा खरीद हो रही हो तो ऐसे किसानों के रेण्डम के आधार पर जांच कराकर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। धान खरीद के भुगतान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर जो धान क्रय किया गया है, उसे राइस मीलों पर पहुॅचाया जाये। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि क्रय केन्द्र नाहरपुर शिवगढ़ एवं नरवल पर कृषकों के धान मूल्य भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत न करके कई हफ्तो से लम्बित होने के कारण जिलाधिकारी ने इन दोनो केन्द्रों पर अग्रिम आदेश तक धान खरीद पर अस्थायी रूप रोक लगा दी है। उन्होने धान केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि इन क्रय केन्द्रों पर कृषकों का अवशेष भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये और यह भी निर्देशित किया है कि इन क्रय केन्द्रों के क्षेत्र से सम्बन्धित कृषक नजदीकी ब्लाक के क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *