नदी में छलांग लगाने जा रही वृद्ध महिला को ग्रामीणों ने बचाया ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 August, 2020 14:59
- 777

प्रतापगढ
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन
नदी में छलांग लगाने जा रही वृद्ध महिला को ग्रामीणों ने बचाया ।
-----------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थानांतर्गत बीरापुर सई नदी पर बने पुल से अज्ञात कारणों की वजह से आत्महत्या करने जा रही बुजुर्ग महिला को उपस्थित ग्रामीणों ने रोका ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह नन्हकी देवी पत्नी हरीराम निवासी आशापुर गजरिया की बुजुर्ग महिला ने अज्ञात कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए बीरापुर सई नदी पुल से कूदने जा रही थी कि आस पास टहल रहे ग्रामीणों ने पकडा और जान देने से रोकते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दी !पुलिस को आने तक महिला को ग्रामीणों के साथ घर पहुंचा दिया गया! ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नही है,मौकेपर डायल 112 और स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
Comments