नहर में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने नहीं दर्ज की गुमशुदगी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 August, 2020 20:03
- 671

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
नहर में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने नहीं दर्ज की गुमशुदगी।
जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के नेवादा टेकीपट्टी गॉव निवासी अशोककुमार साहू(45 वर्ष) पुत्र अमृते साहू बीते 22अगस्त को शौच के लिए विहार नहर के पास गया था 22 की शाम को ही लापता हो गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल परिजन काफी ढूंढे पता नहीं चल सका।
आज अशोक साहू का शव शकरदहा मकूनीपुर फटकी के पास दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकीप्रभारी शकरदहा अरविन्द उपाध्याय को दी। चौकीप्रभारी ने ग्रामीणों के सहयोग से अशोक के शव को नहर से निकलवाया तो पत्नी जमुनीदेवी ने अपने पति के रूप मे पहचान लिया। जमुनीदेवी ने थाने में तहरीर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।बताते चलें कि जहां एक और तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की हनक दिखाई दे रही है फिर भी 3 दिन बीत जाने तक बाघराय की पुलिस ने लापता अधेड़ की गुमशुदगी नहीं दर्ज की जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की हैl
Comments