न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है दिव्यांग

प्रतापगढ़
15. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
न्याय के लिए दर -दर भटक रहा है दिव्यांग ।
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थानाक्षेत्र के कुशफरा गांव निवासी दिव्यांग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है । जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने लाठी डंडे से किया था हमला। गर्भवती पत्नी का हमले में हो गया था गर्भपात। एक दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।पीड़ित दिव्यांग ने लगाया पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप, पुलिस ने नही किया अभी तक कोई कार्रवाई,एडीजी जोन प्रयागराज से शिकायत के बाद पुलिस ने किया था तीन आरोपियों को गिरफ्तार। एसपी ऑफिस पहुंचकर दिव्यांग ने लगाई मदद की गुहार।
दिव्यांग का मांधाता पुलिस पर बड़ा आरोप,पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ा।पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,दिव्यांग का डरा सहमा परिवार।बड़ा सवाल,क्या जिले के उच्च पुलिस अधिकारी दोषी पुलिसकर्मियों पर करेंगे कार्रवाई ।क्या पुलिस अधीक्षक मामले का लेंगे संज्ञान।
Comments