पुलिस को लिखित तहरीर देकर पत्रकार ने लगाई न्याय की गुहार

पुलिस को लिखित तहरीर देकर पत्रकार ने लगाई न्याय की गुहार

प्रतापगढ


11.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


पुलिस को लिखित तहरीर देकर पत्रकार ने लगाई न्याय की गुहार


प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में अज्ञात बदमाशों के आतंक से भयभीत हुआ पत्रकार जितेंद्र कुमार वर्मा व उनका परिवार। अज्ञात बदमाशों द्वारा आए दिन पत्रकार और उसके परिवारजनों पर आत्मघाती हमला किया जा रहा है | घर में प्रतिदिन भय का महौल बना रहता है । विगत 03,06,2021 को पत्रकार की माता घर पर बरामदे में सोई थी | जिस दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसकी माता मालती देवी पत्नी रामचंद्र वर्मा का मुह और गला दबा कर उनके सारे जेवरात जैसे नाक की पुल्ली, पायल, मंगलसूत्र छीन ले गए ।चीख पुकार सुनने पर पास में सोया था पत्रकार और उसका छोटा भाई विकाश, जीतलाल जब तक सब दौड़ते तब तक चोर वहाँ से जेवरात लेकर फरार हो गए । उक्त मामले की जानकारी तत्काल डायल 112 पर दी गई, मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घटना का जायजा लिया । सुबह 4,6,2021को मामले की तहरीर जेठवारा थाने पर दी।अगले दिन पुनः रात में अपने घर पर परिवार समेत घर में सोया था | अचानक लगभग 2 बजकर कुछ मिनट पर फिर अज्ञात लोग पत्रकार के घर पर आए और दरवाजे पर भैस खोल कर ले जाने लगे तब भैंस किसी तरह छुड़ा कर भाग गए तब सभी आस पास और गांव के लोग जब पीछा किया तब अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिए तब और गांव के लोग किसी तरह जान बचा कर भागे । वे लोग वहाँ से गाली देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए | इस मामले की सूचना फिर से डायल 112 को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर वापस चली गई। बिते कुछ दिन पहले जब से पंचायत चुनाव पत्रकार के पिता लड़े थे और उनका निधन होने के बाद से लगातार घर पर हमला किया जा रहा है। ये घटना 27,05,2021से किया जा रहा है लगातार जितेंद्र कुमार वर्मा एक दैनिक समाचार पत्र में रानीगंज अजगरा हेड़ से संवाददाता पद पर कार्यरत है | लिखित तहरीर देकर मामले को संज्ञान में लेते हुए, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज और निष्पक्ष जाँच करने तथा विधिक कारवाई करने के लिए लगाई न्याय की गुहार | ताकि चौथे स्तम्भ की मर्यादा भी बचाई जा सके | जेठवारा थाने में दो बार तहरीर देने पर नहीं हुई सुनवाई तीसरी बार फिर से दी तहरीर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *