एक वर्षीय निशुल्क प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी 26 मार्च तक आवेदन जमा करें

एक वर्षीय निशुल्क प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी 26 मार्च तक आवेदन जमा करें

प्रतापगढ 




23.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी 26 मार्च तक आवेदन जमा करें





प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ के अन्तर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को उनकी सेवायोजकता में वृद्धि एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रत्येक वर्ष एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। दिनांक 01 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र 2022-2023 में प्रवेश हेतु 18 से 35 वर्ष के ऐसे इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनका हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय रहा हो वह विलम्बतम 26 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया है कि कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित एवं तर्कशक्ति आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है। अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा एक फोटो के साथ कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर विलम्बतम् 26 मार्च 2022 तक आवेदन जमा कर सकते है। अभ्यर्थियों का कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। टंकण एवं कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी। दिनांक 28 मार्च को अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति एवं दिनांक 29 मार्च को अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रातः 11 बजे से कार्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक एवं जाति आदि प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथियों को कार्यालय परिसर में उपस्थित हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *