जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण एवं त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2021 21:03
- 480

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण एवं त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण एवं त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उसको गम्भीरता से लेकर मौके पर जाकर जांच करें और उसका निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से बनायी जानी चाहिये और इसके लिये सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें। उन्होने मतदान केन्द्र/स्थल को असंवेदनशील, संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस श्रेणियों में विभक्त किये जाने के सम्बन्ध विचार विमर्श किया और निर्देश किया कि समस्त कार्यवाही जल्द से जल्द कर ली जाये। उन्होने आंशिक परिसीमन से आच्छादित ग्राम पंचायतों के विशेष पुनरीक्षण की तैयारी की समीक्षा की और कहा कि जो भी ग्राम पंचायते आंशिक परिसीमन से आच्छादित है उनमें विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होने मतदान केन्द्र/स्थल के सम्बन्ध मे ंप्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उसको गम्भीरतापूर्वक लेकर शिकायतों का निस्तारण करें। मतदान केन्द्रों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर 06 से अधिक मतदान स्थल है वहां से शेष मतदेय स्थल को अलग बनाकर वहां पर मतदान केन्द्र बनाया जाये, यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने 800 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान स्थलों के रेशनलाइजेशन, कम्युनिकेशन प्लान तथा रूट चार्ट आदि बिन्दुओं पर विस्तृत पूर्वक चर्चा की और निर्देशित किया किया कि पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण एवं त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की समस्त प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments