देश के युवा रक्तदान करके जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग करें --निर्मल पांडेय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 March, 2022 23:25
- 525

प्रतापगढ
29.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
देश के युवा रक्तदान करके जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग करें- निर्मल पांडेय
प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज जोगापुर (वाणिज्य संकाय) प्रतापगढ़ के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत कार्यक्रमाधिकारी डॉ अमिता मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा छात्र छात्राओं को रक्तदान से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हैं, और आप लोगों के स्वैच्छिक रक्तदान करने से समाज में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों को रक्तकोष के माध्यम से निशुल्क रक्त प्रदान करके उनका जीवन बचाने का संकल्प पूरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान संस्थान स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन पूरे देश में समय-समय पर करवा कर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्त प्रदान करवाकर उनका जीवन बचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि कल दिनांक 30 मार्च 2022 को आपके महाविद्यालय प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज की टीम द्वारा सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा। जिसमें आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें एवं स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में सहयोग करें। आज के इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ अमिता मिश्रा, डॉ उषा दुबे , डॉ. शैलेश पांडेय, शांभवी सिंह, शिखा पांडेय,तान्या सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ सरोज आदि लोग मौजूद रहे।
Comments