एडीएम ने धान क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण खतौनी सत्यापन के दिये निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 January, 2021 17:50
- 534

प्रतापगढ
04.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एडीएम ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, खतौनियों के सत्यापन के दिये निर्देश
प्रतापगढ़ जनपद के एडीएम ने सोमवार को धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। क्रय केंद्र पर किसानो द्वारा बेचे गये धान मे लगाई गई खतौनी का भी एडीएम ने गहन परीक्षण किया। एडीएम शत्रोहन वैश्य अचानक खानापटटी स्थित धान क्रय केंद्र पर आ धमके। एडीएम के पहुंचने पर डिप्टी आरएमओ अजीत प्रताप सिंह व तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव भी निरीक्षण मे मौजूद रहे। एडीएम ने क्रय केंद्र पर अब तक हुई खरीददारी का ब्यौरा तलब किया। किसानो के द्वारा क्रय के समय लगाई गई खतौनी का भी अपर जिलाधिकारी ने परीक्षण किया। सघन जांच के लिए एडीएम खतौनियां जिला मुख्यालय ले गये। इससे क्रय केंद्र पर हडकंप मच गया। एडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी को खरीद के बाबत किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतनें पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। वहीं क्रय केंद्र पर धान की खरीद मे किसानो को सुविधाजनक प्रबन्धो को भी सुनिश्चित कराए जाने को कहा। डिप्टी आरएमओ अजीत प्रताप ने एडीएम को क्रय केंद्रो पर हुई खरीद का विवरण प्रस्तुत किया। एडीएम ने तहसीलदार केा भी तहसील के अन्तर्गत आने वाले क्रय केन्द्रो मे जमा खतौनियो के परीक्षण के आदेश दिये।
Comments