पट्टी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की खामोशी से उड़ी प्रत्याशियों की नींद

पट्टी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की खामोशी से उड़ी प्रत्याशियों की नींद

प्रतापगढ 



22.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



पट्टी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं की खामोशी से उड़ी प्रत्याशियों की नींद



प्रतापगढ जनपद के पट्टी विधानसभा का चुनाव पांचवें चरण में होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और पट्टी विधानसभा चुनाव का रोमांस भी अपने चरम पर पहुंच चुका है । हर प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं । प्रत्याशियों के खूब मेनहत के बाद भी देखने को मिल रहा है कि मतदाता अपना मुंह खोलने का नाम नहीं ले रहा है।जिस दल का प्रत्याशी सामने मिला उसी की जीत हर वोटर पक्की कर दे रहा है। इस तरह के चुनावी माहौल से हर प्रत्याशी अपनी जीत का दम भरता दिख रहा है। लेकिन कुछ लोग दबी जुबान से यह कहते दिख रहे हैं कि मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच ही है । जहां पर भाजपा का माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह और प्रदेश के दिग्गज नेताओं की रैलियां हो रही हैं तो वहीं सपा अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के सहारे पर दम भरती दिख रही है  चुनाव नजदीक आते ही सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख पांच लाख रुपए के इनामिया ने एक ऑडियो वायरल  करके सपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की भरपूर कोशिश की है। सपा प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर अपनी जीत का दम भरते दिख रहे हैं । वहीं बसपा प्रत्याशी अपने  मूलवोटर  के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित करते दिख रहे हैं  लेकिन क्षेत्र में बसपा के मूल वोटरों में बिखराव साफ-साफ देखा जा रहा है , जिससे  बसपा की जीत भगवान भरोसे ही  दम भरते दिख रहे है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सिंह पटेल क्षेत्रीय होने के कारण क्षेत्र की जनता को भलीभांति जानती पहचानती हैं और उनका मिलनसार व्यक्तित्व लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर अपनी जीत का दम भरती दिख रही हैं। अब देखना यह है कि 10 मार्च जब चुनाव परिणाम आएगा तो किसके सिर चमकेगा ताज कौन होगा पट्टी का सरताज।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *