वरिष्ठ अधिवक्ता पदमाकर पांडेय का हुआ निधन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2021 19:10
- 456

प्रतापगढ
16.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वरिष्ठ अधिवक्ता पदमाकर पाण्डेय का हुआ निधन,
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा योगगुरू पदमाकर पाण्डेय (62) के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को तहसील मे शोक छा गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व सीडब्लूसी मंेबर प्रमोद तिवारी ने अधिवक्ता पदमाकर के निधन को सामाजिक क्षेत्र की अपूर्णनीय रिक्तता कहा है। सांगीपुर क्षेत्र के सिलौधा निवासी पदमाकर पाण्डेय का सोमवार की देर रात हृदयगति रूकने से निधन हो गया। अधिवक्ता के साथ वह क्षेत्र के प्रतिष्ठित योगगुरू व तांत्रिक भी रहे। इधर तहसील पार्क मे साथी अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर अधिवक्ता पदमाकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष विनय शुक्ल व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। संघ की ओर से अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश द्वारा दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को दस हजार रूपये की तत्कालिक सहायता भी प्रदान की गई। इस मौके पर महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, शिवाकांत उपाध्याय, हेमंत पाण्डेय, हरिशंकर द्विवेदी, रामलगन यादव, शैलेन्द्र सिंह, विकास मिश्र, संतोष पाण्डेय, संजय सिंह, विपिन शुक्ल, कमलेश तिवारी, प्रमोद सिंह, अनूप पाण्डेय, संदीप सिंह, विनोद मिश्र, कमलेश सिंह, शिव नारायण शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय, विजय प्रकाश त्रिपाठी, शेष तिवारी, शहजाद अंसारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments