सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात
रिपोर्टर/शैलेश नीलू
तिलोई-अमेठी विगत कुछ दिनों पहलें बने समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने क्षेत्र भ्रमण कर जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, बताते चले कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हालही में अमेठी के बनाये गये जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने आज प्रातः गौरीगंज, जायस, मोहनगंज, तिलोई, भवानीन और इन्हौना में पूर्व प्रत्याशी जैनुल हसन व यूथ ब्रिगेड के नि० जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी के साथ अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने तथा आगामी चुनावों में सपा प्रत्याशियों की हर सम्भव मदद के साथ जीत दिलाने का अनुरोध किया वहीं यूथ ब्रिगेड के नि जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों व समाजवादी पार्टी सरकार में हुए विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी व यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी व भारी संख्या में यूथ कार्यकर्ता साथ-साथ मौजूदा रहे।
Comments