सिसेंडी इलाके में नए पावर हाउस बनाने के लिये जमीन चिन्हित करने के निर्देश

PPN NEWS
Report, शशांक मिश्रा
01.02.2021
सिसेंडी इलाके में नए पावर हाउस बनाने के लिये जमीन चिन्हित करने के निर्देश
मोहनलालगंज।
मोहनलालगंज सब स्टेशन पहुचे मध्यांचल विधुत वित्तरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक ने स्टेशन पहुचे फीडरों को चेक किया साथ उनके लोड के बारे में जानकारी ली और सभी फीडरों को ट्रिपिंग फ्री बनाने के निर्देश दिए।साथ सिसेंडी इलाके में नया पावर हाउस बनाने के लिये जल्द जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए।वही पावर हाउस की व्यवस्था देखकर संतुष्ट दिखे।
मोहनलालगंज के पुराने पावर हाउस सोमवार शाम पहुचे प्रबन्ध निदेशक एसपी गंगवार ने पावर हाउस के 13 फीडरों की जानकारी बड़ी बारीकी से ली साथ ही किस फीडर में कितने गांव है इसकी भी जानकारी अधिकारियों से ली वही सिसेंडी इलाके के फीडरों पर अधिक लोड पर कहा जल्द नए पावर हाउस बनाने के लिये जमीन चिन्हित करें।वही सभी जेई एसडीओ को निर्देश दिए कि आने वाले महीनों में सभी फीडरों को ट्रिपिंग बनाये ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाद बिजली उपलब्ध कराई जा सके।
Comments