तिल्हापुर पुलिस चौकी के नये भवन निर्माणण का सीओ ने किया नींव पूजन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 18,2021
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
तिल्हापुर पुलिस चौकी के नये भवन निर्माणण का सीओ ने किया नींव पूजन
सोमवार को चायल सीओ श्यामकांत ने नारियल तोड़कर प्रसाद चढ़ाकर पूजन कर चौकी के नये भवन निर्माण की किया शुरुआत
कौशांबी। पुलिस की समस्या को देखतें हुए तिल्हापुर पुलिस चौकी के नए भवन के निर्माण की शुरुआत भूमि पूजन कर सीओ चायल ने कर दिया है अभी तक पुलिस चौकी भवन गांव के जच्चा बच्चा केंद्र में संचालित हो रही थी। चौकी का कोई अपना भवन नहीं था। जिससे पुलिस कर्मियों को रहने में दिक्कते होती थी लेकिन नया भवन बनते ही यह दिक्कत दूर हो जाएगी
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्या ने राजस्व टीम व लेखपाल को गांव भेजकर चौकी के भवन के लिए सरकारी भूमि चिन्हित कराई। सोमवार को चौकी के नये भवन के लिए सीओ चायल श्यामकांत ने भूमि नींव पूजन किया नव निर्मित पुलिस चौकी के भवन का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जायेगा।इस दौरान पीआरओ एसपी रामकुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज हनुमान प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव सहित तमाम तमाम ग्रामीण गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments