नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 December, 2020 17:21
- 501

प्रतापगढ
27.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें नेत्र विकास से पीड़ितों के मोतियाबिन्द, नाखुना तथा समलबाई आदि रोगों की जांच की गई। चिकित्सा विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज के डाॅ. विनय कुमार सोनी ने मरीजों को आखों की सुरक्षा से जुड़े एहतियाती सावधानियों की जानकारियां दी। डाॅ. विनय सोनी ने कहा कि आंखें अमूल्य हैं और इनकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक हो सकती है। मरीजों को शिविर के आयोजकों द्वारा निःशुल्क दवांए भी प्रदान की गईं। शिविर में छियालिस नेत्र रोगियों का पंजीकरण किया गया। संयोजक सुपमेंद्र मिश्र ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राजेश कुमार पांडेय,प्रदीप कुमार तिवारी, अरूण मिश्रा, शिवबरन मिश्र, दिलीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments