नेताजी को रोब झाड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 February, 2021 09:40
- 483

प्रतापगढ
14.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नेताजी को रोब झाड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
कल दिनांक 13.02.2021 को समय करीब 08.00 बजेे रात प्रतापगढ जनपद के थानाक्षेत्र जेठवारा के अंसारी मोहल्ला मेन रोड, डेरवा में टाटा मैजिक एक्सटी, गाडी नं0 यूपी 72 टी 4562 व एक कार में टक्कर होने तथा विवाद की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गई तो पाया गया कि प्रथम पक्ष मैजिक चालक राजकुमार सरोज पुत्र मुनेश्वर नि0 महियामऊ थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व द्वितीय पक्ष उदय मिश्रा पुत्र गौरीशंकर मिश्रा नि0 डेरवा बाजार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के बीच गाड़ी की टक्कर की बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें द्वितीय पक्ष उदयमिश्रा द्वारा प्रथम पक्ष राजकुमार सरोज के साथ मारपीट/गाली गलौज की जा रही थी, जिससे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा होने से जाम की स्थित उत्पन्न हो गई थी। इस बीच विवाद को शान्त कराने व जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे आरक्षी कुन्दन शर्मा के साथ उदय मिश्रा उपरोक्त द्वारा अशिष्टता/मारपीट व गाली गलौज किया गया तथा कार्य सरकार में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए आक्रमक हो गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 61/2021 धारा 323, 504, 506, 332, 353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट तथा चालक राजकुमार सरोज उपरोक्त की तरफ से दी गई तहरीर पर मु0अ0सं0 62/21 धारा 269, 427, 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी उदय मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments