कुपोषित बच्चों एवं धात्री महिलाओं को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध करायी जाये---डा0 नीता साहू
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 December, 2020 17:59
- 462

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुपोषित बच्चों एवं धात्री महिलाओं को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध करायी जाये-डा0 नीता साहू
लोक निर्माण विभाग के स्थानीय गेस्ट हाउस प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डा0 नीता साहू ने मिशन शक्ति एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम, नो चाइल्ड लेबर व पोषण अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन शक्ति के तहत नियमित कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जाये और उसकी सूचना ससमय सम्बन्धित को प्रेषित की जाये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से वार्ता के दौरान निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों एवं धात्री महिलाओं को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध करायी जाये, साथ ही श्रम प्रर्वतन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाल श्रम की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, श्रम प्रर्वतन अधिकारी डा0 महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर एवं समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग, संरक्षण अधिकारी एवं महिला कल्याण अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments