प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 July, 2021 17:14
- 497

प्रतापगढ
02.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
कल दिनांक 01.07.2021 को* दिन में लगभग 10ः00 बजे थाना आसपुर देवसरा पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम डाही में एक व्यक्ति को तालाब में डुबो के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एक व्यक्ति भारत गौतम (उम्र लगभग 45 वर्ष) पुत्र राम प्यारे नि0 डाही थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ का शव उनके घर के सामने पड़ा हुआ था। मृतक का शव गांव वालों/परिजनों द्वारा तालाब से बाहर निकाला गया था। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि गांव के अनिल पाण्डेय, राकेश पाण्डेय व हरिकेश गौतम द्वारा (मृतक) भारत गौतम को गांव के तालाब में डूबा के मार दिया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया है। इ घटना के सम्बन्ध में (मृतक) भारत गौतम की पत्नी के तहरीर पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0- 154/21 धारा 302 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट का अभियोग उक्त तीनों व्यक्ति अनिल पाण्डेय, राकेश पाण्डेय व हरिकेश गौतम के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।आज दिनांक 02.07.2021 को पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एल0आर0 कुमार द्वारा उक्त घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मुकदमें के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक आसपुर देवसरा को कड़े निर्देश दिये गये।
Comments