जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रुम व विकास खंड बिहार तथा लक्ष्मण पुर के नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रुम व विकास खंड बिहार तथा लक्ष्मण पुर के नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

प्रतापगढ 


09.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम व विकास खण्ड बिहार तथा लक्ष्मणपुर के नामांकन स्थल का किया निरीक्षण





 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम के नम्बर-05342-221030 व 221032 का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे कि निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी के लिये सूचनायें प्राप्त की जा सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम पर जो शिकायतें रजिस्टर में दर्ज की जा रही है सम्बन्धित अधिकारी को सूचित किया जाये जिससे शिकायत का निस्तारण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम पर कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई थी। 

 नामांकन स्थल विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित ढंग से खड़ी गाड़ियों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और एसआई राम निवास को निर्देशित किया कि ड्यिटी स्थल पर मुस्तैदी के साथ कार्य करें और गाड़ियों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा कराया जाये यदि दुबारा ऐसा पाया जायेगा तो निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत भेजी जायेगी। नामांकन स्थल पर वैरियर सही ढंग से नही लगा था और ड्यिटी पर तैनात सिपाही स्थल पर नही था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नामांकन स्थल पर किसी भी अवांछित व्यक्ति का अनावश्यक रूप से प्रवेश न होने पाये। 

 जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल विकास खण्ड बिहार का निरीक्षण किया तो वहां पर निर्वाचन अधिकारी प्रभाकर तिवारी के सुस्त कार्य प्रणाली से नाराजगी व्यक्त की और समस्त एआरओ को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य समयबद्ध कार्यक्रम है, समय-सीमा में निष्पक्ष ढंग से कार्य को पूर्ण करें, नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्यं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही किया जाये इसके विपरीत कार्य न किया जाये, यदि निर्वाचन के कार्य में कोई लापरवाही बरती जायेगी तो निर्वाचन आयोग को सूचित करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण में पाया गया कि आरओ अनूप कुमार के पास आईडी नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और कहा कि तत्काल आईडी जारी कराये जिससे पहचान की जा सके। जिलाधिकारी ने एआरओ हरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अभिलेखों के रख-रखाव में लापरवाही पर नाराजगी जतायी और सचेत किया कि संवीक्षा का कार्य निर्धारित समय सीमा में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *