जिला मजिस्ट्रेट ने 05 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 May, 2022 23:13
- 565

प्रतापगढ
19.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला मजिस्ट्रेट ने 05 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त
प्रतापगढ़। जनपद के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 05 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने निरस्त कर दिया है। उन्होने थाना महेशगंज अन्तर्गत ग्राम कांटेजीत के शिव कुमार पाण्डेय उर्फ झल्लर पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय के शस्त्र डीबीबीएल गन, थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत अजीत नगर के अनिल कुमार शुक्ला पुत्र गंगा प्रसाद के रिवाल्वर, थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम बसवाही के सालवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह के डीबीबीएल गन, थाना नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम परियांवा के मुस्तकीम पुत्र कमाल अहमद के डीबीबीएल गन तथा थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर के रियाजुद्दीन पुत्र मसलन्द के डीबीबीएल गन को निरस्त कर दिया है।
Comments