जिलाधिकारी ने धान खरीद के संबंध में की समीक्षा एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने धान खरीद के संबंध में की समीक्षा एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रतापगढ 




22.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जिलाधिकारी ने धान खरीद के सम्बन्ध में की समीक्षा एवं अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश




 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल धान खरीद के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि हर 3 दिन के अन्दर क्रय केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक की जाये और सबसे कम धान खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों को नोटिस दी जारी की जाये तथा इसकी साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करायी जाये। उन्होने धान क्रय एवं मिलरो को धान का प्रेषण एवं सीएमआर की पूरी प्रक्रिया को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किये जाने का निर्देश दिया। तहसीलवार लम्बित किसानों की खतौनियों का आनलाइन सत्यापन न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अपर जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हुये कहा कि अविलम्ब इनका सत्यापन सभी तहसीलों से कराया जाये। उन्होने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी किसान धान लेकर क्रय केन्द्र पर आये उसे किसी भी दशा में वापस न किया जाये, शासन के मानक के अनुरूप धान की खरीद सुनिश्चित की जाये। किसानों को किसी भी प्रकार समस्या न आने पाये इसका धान क्रय केन्द्र प्रभारी विशेष ध्यान दें। बैठक में मिलरों द्वारा उनके ट्रक को काफी समय तक एफ0सी0आई0 में रोके जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एफ0सी0आई0 के एरिया मैनेजर को पत्र प्रेषित किया जाये। विपणन की समीक्षा में विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका, मंगरौरा, रामपुर संग्रामगढ़ एवं सांगीपुर में धान क्रय केन्द्रों पर सबसे कम खरीद पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों को विरूद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजीत त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, ए-आर कोआपरेटिव, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, क्रय केन्द्र प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *