प्रयागराज में बाढ आपदा प्रबन्धन के लिए एन डी आर एफ की टीम कर रही हैं बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
prakash prabhaw news
प्रयागराज
Report- Alopi Shankar
प्रयागराज में बाढ आपदा प्रबन्धन के लिए एन डी आर एफ की टीम कर रही हैं बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
मानसून और भारी वर्षा के प्रभाव को देखते हुए प्रयागराज में बाढ सम्बन्धित खतरों से निपटने के लिए 11 एन डी आर एफ वाराणसी की टीम को श्आलोक कुमार सिंह, डी आई जी (NDRF) के निर्देशन में तैनात किया गया है।
टीम बीते शनिवार को प्रयागराज में पहुंच चुकी है।जो कि भानु चंद्र गोस्वामी, जिलाधिकारी प्रयागराज की देख रेख में कार्य कर रही है। एस एस सजवान असिस्टेंट कमांडेंट और टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक के नेतृत्व में, टीम प्रशासन के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से बाढ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है । जिसमें आज तहसील सदर में द्रौपदी घाट, राजापुर, गंगानगर आदि इलाकों का दौरा किया गया। साथ ही पुनर्वास केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया । टीम सभी तहसीलों में चरणबद्ध तरीके से बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
एनडीआरएफ की टीम ने किया जन जागरूकता कार्यक्रम
करोना महामारी के दौर में आने वाले संभावित बाढ के खतरों को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जन जागरूकता का कार्यक्रम भी किया।जिसमें कॉविड 19 की महामारी वाली स्थिति में बाढ से निपटने और कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी। जिसमें विद्यालय की प्राचार्या शीला त्रिपाठी, स्कूल टीचिंग स्टाफ, कर्मचारी,लेखपाल और वॉलंटियर्स शामिल रहे।
कोविड 19 जैसी महामारी के बीच इन हालातों से लड़ने के लिए एन डी आर एफ की टीम प्रशासन के साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ तैनात है।
Comments