एनडीआरएफ की टीम ने सदर तहसील, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - अलोपी शंकर
एनडीआरएफ की टीम ने सदर तहसील, प्रयागराज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया दौरा
प्रयागराज। एनडीआरएफ की टीम ने सदर तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। तहसील के अधिकारियों के साथ टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक मारकंडे यादव और उनकी टीम ने सदर तहसील के दारागंज, नाग वासुकी, बघाड़ा, सलोरी, रसूलाबाद घाट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ संभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए मौके पर राजस्व निरीक्षक श्री कुलदीप नारायण पांडे और लेखपाल श्री सुधीर कुमार मौजूद रहे।
पिछले बाढ़ के अनुभवों को देखते हुए सदर तहसील के दारागंज, नाग वासुकी ,बघाड़ा, छोटा बघाड़ा , चांदपुर सलोरी ,रसूलाबाद घाट, गंगानगर, बेली, राजापुर आदि क्षेत्र गंगा जी के बाढ़ के पानी से अत्याधिक प्रभावित रहते हैं। इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पुनर्वास केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है।
Comments