एनएसएस शिविर का हुआ समापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 20:45
- 531

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एनएसएस शिविर का हुआ समापन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज के द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समारोहपूर्वक समापन हुआ। उमापुर गांव में हुए समापन कार्यक्रम का शुभारंभ शिविरार्थी छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं गीत तथा भजन आदि की मनमोहक प्रस्तुतियांे के साथ हुआ। बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस त्रिपाठी ने शिविरार्थियों से कहा कि मेहनत व लगन से किया जाने वाला श्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होनें राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल तत्व सेवा को जीवन मे छात्र छात्राओं से साकार बनाये जानें का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र मिश्र ने किया व संचालन डा. वाचस्पति मिश्र ने किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रमाधिकारी डा. सीमा त्रिपाठी ने आभार जताया। इस मौके पर डा. ऋचा पाण्डेय, डा. सत्येंद्र, डा. संतोष, डा. आलोक, डा. गंगाधर मिश्र, वज्रघोष ओझा, संतोष द्विवेदी, डा. अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
Comments