राजनारायण जयसवाल इंटर कॉलेज में लगेगा एनसीआरटी पुस्तकों का स्टाल

Prakash prabhaw news
राजनारायण जयसवाल इंटर कॉलेज में लगेगा एनसीआरटी पुस्तकों का स्टाल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभिभावकों एवं छात्रों को अधिक परेशानी ना उठानी पड़े, इसके लिए प्रधानाचार्य, राजनारायण जयसवाल इंटर कॉलेज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छात्र हित में सदैव तत्पर रहने वाले डॉ मुकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ ने उपरोक्त इंटर कॉलेज में एनसीआरटी पुस्तक कक्षा 9 से 12 तक स्टाल दिनांक 31 अगस्त 2020 को संचालित होगा।
इस संबंध में प्रधानाचार्य वी.के. चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अनुशासित रूप से शिक्षक एवं कर्मचारियों के दिशा निर्देशन में अपनी आवश्यकता अनुरूप शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर पुस्तकें प्राप्त कर लें।
इसके अलावा प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से यह भी बताया कि एनसीआरटी पुस्तकों के साथ किसी भी प्रकार की गाइड/कुंजी आदि ना खरीदें यदि प्रकाशक/विक्रेता के द्वारा गाइड या कुंजी खरीदने का दबाव बनाया जाता है तो इसकी तत्काल सूचना दें।
Comments