मंगापुर में आयोजित नए साल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा अपार जनसमूह

प्रतापगढ
02.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर में आयोजित नए साल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा अपार जनसमूह
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांधी चौराहा मंगापुर के निकट नए साल के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गया।
कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को देखकर उत्साह से लबरेज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार में रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में अपने संघर्षों की याद दिलाते हुए सत्ता परिवर्तन के लिए जनता जनार्दन का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर दिखाई पड़ रही है। देश में मोदी और योगी की सरकारें लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।
अपार जनमानस को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि इस बार रामपुर खास क्षेत्र में कमल खिलाना है। उन्होंने अपने ऊपर किए गए हमलों व व्यवसाय के प्रति टिप्पणी करने वाले चर्चित नेता का नाम लिए बगैर कहा कि जनता अब उनसे ऊब चुकी है और इस चुनाव में उन्हें जवाब देने के लिए बेताब है। पूरे प्रदेश सहित रामपुर खास क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है।
लालगंज के पूर्व प्रमुख रमेश प्रताप सिंह ने अपने ऊपर किए गए अत्याचारों का खुलासा करते हुए वर्तमान विधानसभा चुनाव में बदला लेकर रामपुर खास क्षेत्र से भाजपा का विधायक जिताने की अपील किया।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता व साहित्यकार परशुराम उपाध्याय सुमन ने नए वर्ष के जश्न में शामिल होने के लिए मंच पर विराजमान नेताओं एवं बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सुल्तानपुर के भोजपुरी सिंगर उमेश लाल यादव तथा प्रतापगढ़ की लोकगायिका शिवांगी श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को बधाई दिया। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक हीरा सिंह को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उत्साहित युवाओं द्वारा मोदी योगी जिंदाबादभारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नागेश प्रताप सिंह छोटे सरकार जिंदाबाद तथा ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
कार्यक्रम में देवेंद्र काका, राजकुमार सिंह, शुभम सिंह अजय सिंह, अर्जुन कोरी, संतोष तिवारी, विनोद सिंह, रामकरण सुकुल राम अभिलाष शुक्ला, लाल नन्हे सिंह, कृष्ण लाल त्रिपाठी, लाल प्रताप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, हरि प्रताप सिंह, जमुना प्रसाद त्रिपाठी, अवनीश शर्मा, रमेश सिंह बबलू, महावीर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, मद्दू सरोज सहित भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद थे।
Comments