न्यायालय से वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पी पी एन न्यूज
न्यायालय से वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
(कमलेन्द्र सिंह)
ललौली/फ़तेहपुर
ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम महना में बब्लू सिंह पुत्र मान सिंह 2015 में गाँव के ही एक मामले में आईपीसी की विभिन्न मामलों को लेकर न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे ब्यक्ति को सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पाल ने पकड़कर जेल भेजा। सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पाल ने बताया थाना क्षेत्र के महना का बब्लू सिंह एक प्रकरण में न्यायालय पर अपनी तारीख में नहीं उपस्थित हो रहा था, जिस कारण एडीजे थर्ड ने कोर्ट की अवमानना पर वारंट जारी किया जिसकी सूचना मिलते ही मौके से पकड़कर थाने ले आए। जहां से कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
Comments