न्याय के लिए दर-दर भटकती पीड़ित महिला को मिला इंसाफ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 17 जून 2020
राहुल यादव पिपरी, रिपोर्ट
न्याय के लिए दर-दर भटकती पीड़ित महिला को मिला इंसाफ
एसडीएम चायल ज्योति मौर्य ने दिलाया पीड़ित महिला को न्याय,
दबंगों ने पीड़ित महिला को उसी के घर से भगा दिया था,बंद कर दिया था ताला
थाना सराय अकिल के ग्राम सभा बरई का मामला
एसडीएम चायल की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से दबंगों में फैली दहशत.
सरायअकिल/कौशाम्बी
सराय अकिल थाना क्षेत्र के बरई गांव में एक महिला को दबंगों ने उसके घर से भगा दिया था और उसके घर का रास्ता बंद कर दिया था
इससे पीड़ित महिला दूसरी जगह किराए के मकान में रहने को मजबूर थी
इस पर पीड़ित महिला ने डीएम कौशांबी मनीष कुमार वर्मा से न्याय की गुहार लगाई थी ताकि उसे अपना मकान मिल सके।
डीएम के निर्देश पर आज बुधवार को एसडीएम चायल ज्योति मौर्या तथा थानाध्यक्ष सरायअकिल विजय विक्रम सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर महिला के घर का रास्ता जो बंद था उसे खुलवाया और महिला को घर पर कब्जा दिलाया।
शिकायत के तत्काल निस्तारण से पीड़ित महिला खुशी से झूम उठी उसने डीएम, एसडीएम को धन्यवाद दिया।
Comments