कल विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास के नया पुरवा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
प्रतापगढ
26.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कल विधान सभा क्षेत्र रामपुर खास के नया पुरवा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
प्रतापगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के सोमवार रामपुर खास में आगमन को लेकर पूरे दिन जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा।डीएम नितिन वंसल,सीडीओ ईशा प्रिया,एसपी सतपाल अंतिल,अपर पुलिस अधीक्षक मोहित मिश्रा,एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह,सीओ रामसूरत सोनकर,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सुभाष चंद्र पूरे लाव-लश्कर के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड व सभा स्थल को फौरी तौर पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, तहसील लालगंज बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राम मोहन सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश सिंह,छोटे सरकार,कुलवंत सिंह,के.के.सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बतादे कि सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे नयापुरवा में चिन्हित सभास्थल पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Comments