नवयुग सामाजिक ट्रस्ट का लक्ष्य  कोई भी गरीब भूखा न सोये।

नवयुग सामाजिक ट्रस्ट का लक्ष्य  कोई भी गरीब भूखा न सोये।

नवयुग सामाजिक ट्रस्ट का लक्ष्य  कोई भी गरीब भूखा न सोये।

 

सिधौली , सीतापुर।


जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र सिधौली में कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन के कारण रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर और निर्धन गरीब असहाय के लोगों को  भोजन नसीब नहीं हो रहा । ऐसे में जरूरतमंदों के बारे में जब शहर के समाजसेवियों को पता चला ।तो ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मदद करने के लिए अपने हांथ आगे बढ़ाये।और लगभग करीब
18 दिनों से कई  संगठन सामने आकर सेवा करने में लगे हैं। सभी का एक ही उद्देश्य है । कि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे।और ट्रस्ट के द्वारा गांव , शहर  अथवा खाली गोदाम , ऑफिस आदि जगहों पर  भोजनालय में भोजन के पैकेटस बनाकर व  तैयार कर  निर्धन गरीबों में  वितरित कर गरीबो की भूख को मिटा रहे है।और इसी के साथ साथ लखीमपुर शहर में लगभग सैकड़ों लोगों को नवयुग सामाजिक ट्रस्ट की मानव सेवा रसोई के द्वारा गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में समाजसेवी संगठन भी बढ़चढ़कर अपना योगदान देने मदद कर रहे  हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से आज18 वें दिन नवयुग सामाजिक ट्रस्ट की मानव सेवा रसोइ घर से लोगों को भोजन पहुचाने का कार्य भी द्वारा किया जा रहा है। आज श्रमदान में प्रमुख रूप से राघव हिन्दू , राम पाण्डे, लक्ष्य अग्रवाल, विवेक दीक्षित, इंद्रपाल, शिव नारायण पासवान, डॉक्टर ओमकार नरायन, मानु, आकाश, शिवानन्द, आदि लोगो के माध्यम से विशेष सहयोग दिया जा रहा है। संस्था के संरक्षक आचार्य संजय मिश्र ने बताया कि यह कार्य प्रभु की कृपा से निरन्तर ऐसे ही चलता रहेगा।

रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *