शासन की नवीन प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओ की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

शासन की नवीन प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओ की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

प्रतापगढ 


09.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




शासन की नवीन प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा,




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की नवीन प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान मित्र, गोल्डेन कार्ड, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की समीक्षा में बताया गया कि 145 में से 09 का कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्यदायी संस्था कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन गो आश्रय स्थल के निर्माण कार्यो की समीक्षा की, समीक्षा में बताया गया कि 60 प्रतिशत का कार्य हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुये कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये। जानवरों की ईअर टैगिंग की भी समीक्षा की गयी। जल निगम की समीक्षा में बताया गया कि 31 परियोजनायें हैण्ड ओवर हो चुकी है और 05 परियोजनायें बन्द है, इन योजनाओं का जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सत्यापन में भिन्नता पायी गयी है जिस पर जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परियोजनाओं का मिलान कर लें और सही स्थिति में अवगत कराये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त निर्गत की गयी है, जिलाधिकारी ने कहा कि इन आवासों का सत्यापन करा लिया जाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को यदि न मिला हो तो उसकों भी दिखवा लिया जाये और उन्हें लाभान्वित करायें। बैठक में एआर को-आपरेटिव की समीक्षा में प्रगति धीमी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप कृष निदेशक को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सत्यापन प्रतिदिन कराकर अवगत कराया जाये। प्रधानमंत्री आदर्श योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि 56 अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र का चयन किया गया है 2019-20 में 24 गांव के कार्य कराने हेतु धनराशि प्राप्त हुई इन गांवों में कार्य कराने हेतु कार्यदायी संस्था को नामित किया जाय। यूपी सिडको द्वारा बताया गया कि इन गांवों का डीपीआर बना लिया गया है तथा विभिन्न कार्य कराये जायेगें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो पूर्व में कार्य कराये गये है टीम बनाकर सत्यापन करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जो नोडल अधिकारी बनाये गये है विकास कार्यो के जनपद का भ्रमण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाये। अन्त्योदय कार्ड जो बनाये गये है उसका सत्यापन पूर्ण कर लिया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान मछली पालन, अध्यापकों की उपस्थिति, पुस्तक वितरण, जूता-मोजा वितरण, किसान सम्मान निधि, गोल्डेन कार्ड, दस्तक अभियान, छात्रवृत्ति, सामुदायिक शौचालय, मिशन कायाकल्प, पंचायत भवन, पेंशन आदि की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *