नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर की छत से गिरकर मौत

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर की छत से गिरकर मौत

prakash prabhw news

ग्रेटर नोएडा 

Report - Vikram Pandey 

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर की छत से गिरकर मौत, दहेज हत्या के आरोप पति गिरफ्तार, सात दिन पहले ही हुई थी शादी   

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में नवविवाहिता की छत से गिरकर हुई संदिग्ध हालत में मौत के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कल उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है नवविवाहिता की शादी 7 दिन पूर्व ही हुई थी। नवविवाहिता के परिजनों ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी आरोपी शादी के दूसरे दिन ही ससुराल पक्ष के लोगों से 5 लाख रकम दहेज के रूप में मांग कर रहा था। मांग न पूरी होने पर मारपीट की और फिर दूसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।

डीसीपी (महिला अपराध) वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते सोमवार को सूरजपुर कस्बे में रहने वाली 27 वर्ष की संगीता की छत से गिरकर संदिग्ध रूप से गिर गई थी गंभीर हालत में उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अमरोहा निवासी संगीता की शादी 7 दिन पहले 15 जून को कन्हैया से हुई थी। शादी के बाद संगीता पति के साथ सूरजपुर कस्बे में रहने लगी।  संगीता के चाचा संजय कुमार ने कन्हैया के खिलाफ दहेज हत्या शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा है कि उनकी भतीजी संगीता की शादी 15 जून को कन्हैया के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी के दूसरे दिन ही पांच लाख की अतिरिक्त दहेज की मांग की थी। सात दिन बाद ही आरोपित पति कन्हैया ने पहले संगीता के साथ मारपीट की और फिर दूसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। 

वृन्दा शुक्ला ने बताया की संगीता के परिजनो की शिकायत पर कन्हैयालाल पर दहेज हत्या की उचित धारायों मे मुकदमा दर्ज कर उसे मोहन मन्दिर वाली गली कस्बा सूरजपुर के उसके किराये के मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *