नेवादा चौराहे पर फूका गया चीनी सरकार का पुतला।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 19 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव नेवादा पिपरी
नेवादा चौराहे पर फूका गया चीनी सरकार का पुतला।
जनपद कौशाम्बी के नेवादा ब्लॉक में भाजपा नेता कंचन गुप्ता की अगुवाई में चीन सरकार का पुतला फूंका गया और साथ ही चीनी सामान को बहिष्कृत करने के लिए एक आंदोलन शुरू किया और लोगो से अपील किया गया कि अगर हर घर से एक समान चीनी सामान को आज बहिष्कृत करके एक चिंगारी प्रस्तुत करेंगे तो यही चिंगारी आगे चलकर पूरे चाइना को जलाकर खाक कर देगी इसमे नेवादा गांव के लोगो ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि हम चीनी सामान का बहिस्कार करते हैं और लोगो से मिल कर अपील करेगें कि कोई भी चीनी सामान इस्तेमाल नही करेगें। इस मौके पर ग्राम प्राधान नेवादा श्री रविन्द्र सिंह श्री तीर्थराज गुप्ता विपिन सिंह बलराम गुप्ता प्रवीण और बगल गावँ सेवथा के ही बूथ अध्यक्ष अमित यादव वाह कौशलेंद्र यादव महेश्वर जी गगन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Comments