नवरात्री और दशहरा त्योहारो को आपासी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाये

नवरात्री और दशहरा त्योहारो को आपासी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाये

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

 नवरात्री और दशहरा त्योहारो को आपासी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाये

विशाल अवस्थी बहराइच

मिहींपुरवा /बहराइच - आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना सुजौली परिसर में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक जनप्रतिनिधियों व पत्रकारो के साथ पुलिस प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजित की। बैठक में उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाये रखी तथा जिन व्यक्तियों के पास मास्क नहीं था उन्हें एसएचओ सुजौली ने स्वयं मास्क वितरित किया। 

उक्त बैठक को सम्बोधित करते  हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मोतीपुर ने सभी क्षेत्रों के निर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को प्रशासन की मंशा से अवगत कराते हुए कहा की आने वाले त्यौहार मानाने के फलस्वरूप किसी भी प्रकार का शासनादेश नहीं प्राप्त हुआ है इसलिये  आप सभी अन्य त्योहारों की तरह यह पर्व भी अपने अपने घर पर त्यौहार मनाएंगे।

इसी क्रम में इंस्पेक्टर सुजौली विनय कुमार सरोज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की धार्मिक त्योहार मानव को मानसिक शांति व अध्यात्म के मार्ग की ओर ले जाते हैं धार्मिक पर्व मनाने में ऐसा कोई कृत्य नहीं होना चाहिए जो किसी के मन को आहत करें इसलिए आप सभी शांतिपूर्वक प्रेम सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हुए आगामी त्योहार मनायें।

बैठक के अंत में पुलिस प्रशासन की ओर से पीस कमेटी में मौजूद सभी सदस्यों को कोरोना से बचाव के उपाय बताते हुए जागरुक किया। पीस कमेटी के मीटिंग में आए हुए कई लोगों के पास मास्क नहीं था जिसको देखते हुए सुजौली थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों को मास्क मुहैया कराया और आने से पहले सभी लोगों का हाथ साबुन से धो लाकर हाथ को सैनिटाइज कराया उसके बाद पीस कमेटी की बैठक स्टार्ट हुई।

बैठक में एसएचओ सुजौली विनय कुमार सरोज सब इंस्पेक्टर कौसर अली अजय कांत द्विवेदी सुभाष यादव कांस्टेबल विकास मिश्रा अमरजीत यादव राजकुमार यादव चफ़रिया प्रधान अजीज अहमद रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता प्रमोद आर्य महिपाल यादव संजय मौर्य अभिषेक नरसिंह राणा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *