नवजात शिशु का शव मिलनें से मचा हड़कंप
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नवजात शिशु का शव मिलनें से मचा हड़कंप।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में मानवता व समाज को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामनें आई है।जहाँ यह घटना मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है,घटना जनपद शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली तिलहर क्षेत्र का है,जहाँ एक मृत्यु नवजात शिशु कुत्ता खींच कर लिए जा रहा था जिसकी सूचना फ़ायर सर्विस प्रभारी पंकज शर्मा को मिली उन्होंने मौके पर पहुँच कर देखा कि एक कुत्ता नवजात शिशु को खींचकर लिए जा रहा है। जब उसे देखा तो वह कई दिन पुराना शव निकला है। लेकिन सोंचने की बात यह है कि आख़िर बच्चा किसका है।
फायर सर्विस प्लेयर यूनिट तिलहर को सूचना मिली की कस्बा तिलहर के मोहल्ला पचासा के पास स्थित एक गहरे तालाब के निकट एक कुत्ता शव को खींचता हुआ पानी में ले जा है।जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल फ़ायर सर्विस प्रभारी पंकज कुमार शर्मा जी अपने यूनिट की टीम के साथ शीघ्र मौके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने देखा कि एक नवजात शिशु जो कि लगभग सड चुका था और शव में बहुत बदबू आ रही थी जहाँ मौके पर थाना पुलिस तिलहर को अवगत कराया गया वहीं मौके पर पहुँची पुलिस को फ़ायर बिर्गेड प्रभारी पंकज शर्मा ने बच्चे के शव को पुलिस को सौंप दिया है ।
Comments