राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप में यूपी को मिले 10 स्वर्ण
आठवी राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
मंगलवार मुंबई से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और 10 स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर लौटी बैटल स्पोर्ट्स डांस की यू पी की टीम के सचिव कमल जोशी ने लखनऊ पहुंचकर एक बयान में बताया कि दिनांक 21-22 जनवरी को आठवीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप जो कि कल्याण, मुम्बई, में आयोजित हुई थी, उसमे उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डान्स एसोसिएशन के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया।
इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने मनमोहक एवं धमाकेदार प्रस्तुति करके 10 स्वर्ण एवम् 1 रजत पदक प्राप्त किया तथा चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण बैटल डांस की प्रतियोगिता रही इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने बहुत ही दमदार प्रस्तुति की एवं विपक्षियों को लोहे के चने चबवा दिए तथा कई राउंड के बाद हुए प्रतियोगिता के अंतिम राउड मे उत्तर प्रदेश के रचित पटेल, तनिष्क बंसल एवम् महाराष्ट्र की नीलम सेठी ने अपनी जगह बनाई तथा शानदार प्रदर्शन के आधार पर रचित पटेल और नीलम को सयुक्त रूप से विजेता तथा तनिष्क बंसल को उपविजेता घोषित किया।
स्निग्धा मालवीय माडर्न मिक्सर एवं शास्त्रीय नृत्य में तमिलनाडु,मुम्बई एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मंडल ने अपने स्थान पर खड़े होकर उनकी भाव भंगिमाओ एवं ह्रदयस्पर्शी नृत्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अबतक हुई किसी भी राष्ट्रीय बैटल डान्स प्रतियोगिता के सर्वोच्च अंक दिए है और बैटल डान्स प्रतियोगिता मै रिकार्ड तोड़कर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया।
प्रतिभागी श्रीयशी विश्वकर्मा ने मॉडर्न मिक्सर एवं पारम्परिक भारतीय नृत्यकला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गुजरात,आन्ध्र प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल ने उनके भावभंगिमाओ,नृत्य की शानदार प्रस्तुति एवं वेषभूषा के कायल हो गये तथा अपने शानदार प्रस्तुति से निर्णायक मंडल एवं दर्शकों के मन मोह लिया ।
आयुष वाजपेयी ने फ्री स्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा निर्णायक मंडल एवं उपस्थित दर्शक गणों को अपने स्टेजतोड़ प्रस्तुति से अचंभित कर दिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शगुन ने फ्रीस्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में तमिलनाडु, मुम्बई, गुजरात और अन्य राज्यों से आये प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति, टाइमिंग एवं स्पष्ट मूवमेंट की निर्णायक मंडल के साथ साथ प्रतिद्वंदियों ने भी प्रशंसा की।
तनिष्क बंसल ने कंटेंपरेरी एवं एक्रोबैट मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल द्वारा उसके नियंत्रित लेगवर्क,फ्लोर वर्क, फाॅल एंड रिकवरी की प्रशंसा की।
प्रतिभा मिश्रा फ्री स्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, निर्णायक मंडल ने उनके नृत्य प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा किया।
ममता ने फ्री स्टाइल नृत्य में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल ने उनके नृत्य प्रस्तुति से प्रभावित होकर प्रथम स्थान दिया।
उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, संरक्षक रचना गोविल (अर्जुन अवॉर्डी एवं पूर्व कार्यकारी निदेशक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया), राधेश्याम सिंह (लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित), डा अल्पना बाजपेई (प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय), डां कुम कुम धर (विश्व विख्यात नृत्यांगना), कार्यकारी अधिकारी के बी पंत, चेयरमैन रामानुज दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने चैम्पियनशिप में भाग लिया।
स्वर्णपदक विजेता खिलाड़ी- शगुन (फ्री स्टाइल) , श्रीयशी विश्वकर्मा ने दो स्वर्ण (ट्रेडिशनल एवं मॉडर्न मिक्सर), स्निग्धा मालविया ने दो स्वर्ण (क्लासिकल एवं मॉडर्न मिक्सर), आयुष वाजपेयी (फ्री स्टाइल), प्रतिभा मिश्रा (मॉडर्न मिक्सर), रचित पटेल (फ्री स्टाइल), ममता गौतम (फ्री स्टाइल)।
रजत पदक- तनिष्क बंसल
खिलाड़ियों ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के बी पंत के सहयोग एवं डेडिकेशन के कारण ही हम सब इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाये।
Comments